एलआईसी अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को आठ सुत्री मांग पत्र सौपा
एलआईसी अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को आठ सुत्री मांग पत्र सौपा

खेतड़ी नगर : जीवन बीमा निगम शाखा खेतड़ी के अभिकर्ताओं ने शुक्रवार को सीएम क्लब अध्यक्ष अम्मीलाल पूनियां के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक को मंडल अध्यक्ष के नाम आठ सुत्री मांग पत्र सौपा। मांग पत्र के मार्फत अवगत करवाया कि अभिकर्ताओं का पुराना कमीशन एनभी भाल करने, जीएसटी का भार पॉलिसी धारकों पर न डाला जाएं, लोन का ब्याज कम करने, अभिकर्ता का रिनूअल कमिशन बढाने, कमीशन क्लाबेक वापस ले व इसका सर्कुलर जारी करने, जेडएम सीएम का क्लब का एडवांस दस से 15 लाख करने, ग्रुप इंश्योरेंस बीस से 25 लाख, दस साल से पुराने अभिकर्ता सदस्यों को दस हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सीएम क्लब अध्यक्ष अम्मीलाल पूनियां, सीडब्लूए सचिव चौथमल सैनी, शियाराम शर्मा, सोमवीर शर्मा, कालीचरण गुप्ता, रोहिताश्व सैनी, कृष्ण सैनी, महेंद्रसिंह, नवीन शर्मा, अशोक सैनी सहित आदि अभिकर्ता मौजूद थे।