न्यूनतम मासिक पेंशन बढोतरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
न्यूनतम मासिक पेंशन बढोतरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
खेतड़ी नगर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन बढोतरी सहित 15 सुत्री मांगों को लेकर प्रधान मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कर्मचारी पेंशन योजना समंवय समिति के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम हर जिला कलेक्टर को न्यूनतम मासिक पेंशन बढोतरी सहित 15 सुत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के मार्फत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करवाया गया कि ईपीएस 95 में न्यूनतम पेंशन नौ हजार प्लस डीए करने, 2014 से पहले के पेंशनरों से भी सर्वोच्च न्यायालय का फैसला अक्टुबर 2016 व भविष्य निधि संगठन का आदेश 23 मार्च 2017 के तहत उच्चतम वेतन पर पेंशन का विकल्प लेकर पेंशन देने, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नवंबर 2022 में लिए गए फैसले के अनुसार 2014 के बाद के कर्मचारी से उच्चतम वेतन का विकल्प लिया लेकिन अभी तक भी भविष्य निधि संगठन ने पेंशन नही दी। जल्द पेंशने शुरू करने, पेंशन की गणना साठ माह के स्थान पर 12 माह से करने, वेतन की 15 हजार रूपए की सिलिंग को खत्म किया जाए, कर्मचरी पेंशन योजना 1995 में वर्ष 2000 तक जो लाभ मिलते थे उन्हें वापस लागु करने की मांग की। साथ ही सभी पेंशनर को ईएसआई में सेवानिवृति पर मैडिकल लाभ देने, ईडीएलआई का लाभ सात लाख से बढा कर 15 लाख करने, ईपीएस 95 पेंशनरों पर लागु करने की मांग को लेकर खेतड़ी तांबा सेवानिवृत कर्मचारी एससेसिएशन ने भी मेल द्वारा प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा।