नागौर शेयरिंग फेस्टिवल से सेवा बस्तियों में सामग्री वितरित
नागौर शेयरिंग फेस्टिवल से सेवा बस्तियों में सामग्री वितरित

नागौर : कचरा दो पौधा लो, थीम के साथ श्री कल्पतरू संस्थान की ओर से चलाए जा रहे “नागौर शेयरिंग फेस्टिवल” के माध्यम से प्राप्त अनुपयोगी वस्तुओं को वॉलिंटियर्स द्वारा पुनःउपयोगी बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। संस्थान की सक्रिय स्वयंसेविका और सामाजिक कार्यकर्ता उषा देवी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न्यूनतम जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त भारत, प्रदूषण मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, हरित भारत हर्षित भारत जैसे अभियानों की पूर्ति में योगदान देना है। उषा देवी ने बताया कि आपके घर की ये अनुपयोगी वस्तुएं टूट चुके लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने में मददगार साबित हो रही हैं। यह हम सभी का दायित्व है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध समाप्त करते हुए भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में स्वयं की भूमिका सुनिश्चित करें। कोरोना जैसी मानवीय आपदा के समय शुरू किए गए। इस अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष दशहरे से दिवाली तक घर-घर जाकर अनुपयोगी वस्तुएं प्राप्त की जाती है और बदले में पौधे भेंट किए जाते हैं। इस बार अभियान के माध्यम से हाउसिंग बोर्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त सामग्री को तैयार करवा कर वितरित किया गया। गौरतलब है कि उषा देवी वर्षों से प्रतिदिन एक पौधा लगती है जिसके लिए हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल ने भी उन्हें सम्मानित किया है।