सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया का सुलताना में बस स्टैंड के पास सर्वसमाज की तरफ से साफा व माला पहनाकर के स्वागत किया गया । क्यामसरिया ने बताया कि वो जाट समाज के साथ ही अन्य सभी समाज के लोगों में सामंजस्य स्थापित करके आपसी भाईचारा कायम रखने का काम करेंगे । इस अवसर पर सुशील कुमार सैनी, श्रीराम वर्मा, रविंद्र सिंह शेखावत, आनन्द योगी, राकेश कुमार बोराण, युधिष्ठिर प्रसाद शर्मा और राहुल जांगीड़ ने क्यामसरिया का गर्मजोशी से स्वागत किया और एक दुसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी मनाई गई।