[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गंदे पानी के बीच से निकली अंतिम यात्रा:वार्ड 49 में तीन साल से एकत्रित है गंदा पानी, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गंदे पानी के बीच से निकली अंतिम यात्रा:वार्ड 49 में तीन साल से एकत्रित है गंदा पानी, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

गंदे पानी के बीच से निकली अंतिम यात्रा:वार्ड 49 में तीन साल से एकत्रित है गंदा पानी, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

चूरू : शहर को साफ व स्वच्छ रखने के नगर परिषद के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के वार्ड 49 में सिंगी पार्क के पास एकत्रित गंदे पानी में से अंतिम यात्रा निकालने पड़ती है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है। वार्ड में मंगलवार को एक महिला की मौत होने पर परिजन गंदे पानी से ही अंतिम यात्रा लेकर निकले।

लोगों ने बताया कि वार्ड में करीब तीन साल से गंदा पानी एकत्रित है, जिसके समाधान को लेकर वार्ड के लोगों ने जिला कलेक्टर से लेकर नगर परिषद आयुक्त तक को लिखित शिकायत दे चुके हैं। मगर इसके बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड के महेश कुमार महिचा ने बताया कि वार्ड 49 में सिंगी पार्क पुरानी बूंटिया रोड के पास करीब तीन साल से नालों का गंदा पानी एकत्रित है, जिससे बाइक सवार व पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसको लेकर काफी बार विभागीय अधिकारियों से भी बात की और उनको लिखित में शिकायत भी की। मगर समाधान के नाम पर कुछ नहीं हुआ।

महेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में एक मुक्ति धाम है, जिसमें सात समाज के लोग शव का अंतिम संस्कार करते हैं। वार्ड में जब भी कोई मौत होती है तो उसकी अंतिम यात्रा गंदे पानी के बीच से होकर निकालनी पड़ती है। इसके अलावा इस रोड पर एक स्कूल भी है, जिसमें आने जाने वाले स्टूडेंट को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एक बार फिर से वार्ड के लोग जिला कलेक्टर से इस समस्या के समाधान को लेकर मिलेंगे।

Related Articles