नीमकाथाना : नीमकाथाना क्षेत्र में डोमिनेशन अभियान के तहत थोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के घरों पर दबिश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 15 अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामनिवास गुर्जर (निवासी हरजनपुरा), पवन शर्मा (निवासी प्रीतमपुरी), दशरथ मीणा (निवासी प्रीतमपुरी), धीरसिंह राजपूत (निवासी रूपपुरा), छीतरमल राजपूत (निवासी रूपपुरा), किशोर सिंह (निवासी रूपपुरा), हाजिफ खाँ (निवासी कंवरपुरा तन खेजरोली) और कानसिंह राजपूत (निवासी रूपपुरा) शामिल हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 6 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा 15 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इसके अलावा, दो अन्य व्यक्तियों को गैर-हाजिर होने के कारण धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।