सीकर : बीएचयू के पूर्व डीन और प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र के निधन पर शेखावटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर मिश्रा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि काशी को जीने वाले कौशल का राजनीति एवं सामाजिक विज्ञान में प्रदत्त अतुलनीय योगदान बौद्धिक जगत का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।
शेखावाटी विवि में उनका योगदान प्रबन्ध समिति में कुलाधिपति के सदस्य के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। बताया कि प्रो. मिश्रा ने 24 सितंबर को शेखावाटी विवि में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पं. दीनदयाल उपाध्याय पर उद्बोधन दिया था।