[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : प्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने लियो क्लब झुंझुनू का चार्टर प्रदान किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : प्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने लियो क्लब झुंझुनू का चार्टर प्रदान किया

प्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने लियो क्लब झुंझुनू का चार्टर प्रदान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू की 42b चार्टर नाइट गाड़िया टाउन हॉल में 25 दिसंबर रविवार को आयोजित की गई I इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने लियो क्लब झुंझुनू का चार्टर प्रदान किया I इस अवसर पर लिओ क्लब के लियो एडवाइजर एमजेएफ लॉ.डॉ.डी.एन.तुलस्यान, अध्यक्ष अंकुर मोदी, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, सचिव विशाल अग्रवाल, सह सचिव राहुल जांगिड़, निदेशक अशोक प्रजापति, निदेशक विपुल अग्रवाल, टेलटीवीस्टर सौरभ सोनी, मेंबरशिप ग्रोथ कमेटी उमंग तुलसियान, स्वागत समिति मनीष सैनी, सदस्य शुभम गाड़ियां, सदस्यअक्षत जैन एवं आदि लियो मेंबर्स उपस्थित रहेI

Related Articles