सीकर : प्रदेश के पुलिस महकमे में आज फिर फेरबदल हुआ है। राजस्थान के डीजीपी द्वारा द्वारा 99 DYSP की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें सीकर में भी कई पदों पर बदलाव हुआ है।
सुशील मान का सीकर से बालोतरा सीओ के पद पर तबादला किया गया है। सुरेश शर्मा को सीओ सवाईमाधोपुर से सीकर ग्रामीण सीओ के पद पर ट्रांसफर हुआ है। आपको बता दे कि सुरेश शर्मा इससे पहले सीकर शहर सीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पूनम बरगड़ को सीओ ग्रामीण के पद से ट्रैफिक DYSP के पद पर लगाया गया है। कैलाश कंवर का सीओ बालोतरा के पद से दांतारामगढ़ सीओ के पद पर तबादला किया गया है।
वहीं जाकिर अख्तर को यहां से सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर में ट्रांसफर किया गया है। वहीं पिछली लिस्ट में ट्रैफिक डीवाईएसपी के पद पर आए संजय बोथरा को एक बार फिर रींगस डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पार्थ शर्मा को रींगस से सीओ गंगा शहर लगाया गया है।