सिंघाना : डूमोली खुर्द में धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले रविवार शाम को छह लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। रविवार शाम को विश्व हिन्दू परिषद व आरएसएस के पदाधिकारियों के विरोध के बाद एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था।
थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि सिंघाना के वार्ड 13 निवासी देवेंद्र कुमार सैन ने रिपोर्ट दी कि डूमोली खुर्द के सिंगया वाले बालाजी मंदिर के पास एक मकान में जन्मदिन मनाने की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन के नाम पर बरगलाया जा रहा था। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वहां से मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाने में लाई थी। इनसे पूछताछ में सामने आया कि वहां मौजूद लोगों में कुछ महाराष्ट्र से आए हुए थे।
पुलिस ने पुणे निवासी जैशन बरनाद पुत्र बनाद वाज, रघुनाथगढ़ सीकर हाल पुणे निवासी शंकरलाल कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत, नरेगांव निवासी अमित दिगंबर पुत्र दिगंबर क्षीरसागर, पाली मारवाड़ निवासी कैलाश चौधरी पुत्र भंवरलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरएसएस के खंड सह कार्यवाहक जेपी भारद्वाज ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र के गरीब परिवारों को रुपयों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन का खेल किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।