जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सोमवार को जिले के जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला डाइट भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला में परख 2024 के आयोजन,स्कूल इनोवेशन मैराथन, इंस्पायर अवार्ड,युवा महोत्सव व स्काउट गाइड मिनी जम्बूरी पर विशेष चर्चा हुई। डाइट उपप्रधानाचार्य सुशीला महला ने परख 2024 के आयोजन से सम्बंधित मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डाइट प्रधानाचार्य व डीईओ एलिमेंट्री मनोज कुमार ढाका ने परीक्षा आयोजन से सम्बंधित विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए इसकी समस्त तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए।
डीईओ सेकंडरी व एडीपीसी सुभाष चन्द्र ढाका ने बताया कि एनएएस 2021 की तरह इस परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में पर्याप्त अभ्यास परख आयोजित किये जायें जिससे जिला राजस्थान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयब रहे। परख 2024 की प्रभारी संगीता झाझड़िया ने कार्यशाला का संचालन करते हुए ब्लॉक नोडल,केआरपी,एसआरजी व एफआई के कार्यों के बारे में बताया।
एसआरजी सुरेंद्र यादव ने पीपीटी के माध्यम से परख 2024 पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल ने कार्यशाला में स्कूल इनोवेशन मैराथन विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनईपी 2020 के चार साल पूरे होने पर विद्यार्थियों में नवाचार,रचनात्मकता व समस्या समाधान कौशल विकसित करने हेतु “स्कूल इनोवेशन मैराथन” शुरू किया जिसमें कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा अपने नवाचारी प्रोजेक्ट अपलोड किए जाने हैं।
इसके लिए झुन्झुनू जिले में विशेष अभियान चलाकर इंस्पायर अवार्ड की तरह जिले को राजस्थान में ही नही देश मे श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले जिलों की सूची में शामिल करने के प्रयास किये जायेंगे। इसके लिए सभी सीबीईओ,डीईओ सेकंडरी व डीईओ एलिमेंट्री ने श्रेष्ठतम प्रयास करने का निश्चय किया। एडीईओ सेकंडरी उमेद महला ने शेष बचे दो दिवसों में इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन को और गति प्रदान करने का आव्हान किया।
सीबीईओ जयदीप झाझड़िया मण्डावा, सुमन चौधरी बुहाना, मनीष चाहर पिलानी,आत्माराम उदयपुरवाटी, बसन्ता सूरजगढ,नीलिमा यादव सिंघाना,महेंद्र जाखड़ झुन्झुनू, सहायक निदेश अशोक जांगिड़,एसीबीईओ कयूम अली चिड़ावा, सुनीता यादव अलसीसर,अनिता खेतड़ी,आरपी संजय सैनी नवलगढ,पीओ समसा मुकेश लाम्बा ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखते हुए उपयोगी सुझाव दिए।
अंत मे सीडीईओ अनुसुईया ने सभी को टीम भावना से काम करने व जिले को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने गतमाह जिला रैंकिंग में जिला प्रथम रहने पर सभी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी महीनों में आयोजित होने वाले स्काउट गाइड जम्बूरी व युवा महोत्सव आयोजन में विभाग को मिलने वाली जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।