भगवान राम राज्याभिषेक में पहुंचे विधायक, भगवान राम के पद चिन्हो पर चलने के लिए आग्रह किया
भगवान राम राज्याभिषेक में पहुंचे विधायक, भगवान राम के पद चिन्हो पर चलने के लिए आग्रह किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित रामलीला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अक्टूबर से शुरू हुई जो 13 अक्टूबर को भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ ही लीला पूर्ण हुई रामलीला रंग मंच पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह ने भगवान राम का राजतिलक किया तथा इसके बाद भगवान की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर डूणडलोद आश्रम के महंत जितनाथ जी महाराज, नवलगढ़ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, वर्तमान उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, रामलीला समिति के अध्यक्ष शिवरतन मुरारका, गोविंद राम पाटोदिया, डॉ कपिल गुप्ता, ने भी भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही सभी अतिथियों को रामलीला समिति की ओर से दुपट्टा तथा भगवान राम का प्रतीक चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह नागरिकों से भगवान राम के पद चिन्हो पर चलने के लिए आग्रह किया तथा भगवान राम की तरह ही अपने माता-पिता गुरु का आज्ञा मानने के लिए कहा l इसके बाद रामलीला के कलाकारों द्वारा एक बहुत ही सुंदर नाटक का मंचन किया गया तथा इसके बाद एक हास्य नाटक का भी मंचन किया गया l
रामलीला के निदेशक विश्वनाथ सोनी ने स्वागत भाषण दिया ने बताया की रामलीला 1967 से अनवरत नगर के धर्म प्रेमियों के लिए रामलीला का मंचन होता है तथा सनातन को जिंदा रखने के लिए समाज का यह अथक प्रयास होगा राम के रोल में राकेश थालिया, सीता के रोल में विनय पुरोहित, लक्ष्मण के रोल में नीरज बसोंतिया, हनुमान के रोल में मनीष चेजारा, रावण के रोल में द्वारका प्रसाद सोनी, अक्षय कुमार के रोल में पियूष सोनी, मेघनाथ के रोल में आकाश शर्मा, अहिरावण के रोल में कालू सोनी, तथा कुंभकरण के रोल में सुरेश पुजारी, ने अपने-अपनी भूमिका निभा रहे हैं, रामलीला में रामायण की चौपाई हरिनंदन शर्मा तथा ललित जांगिड़ कर रहे हैं तथा उनके साथ देने के लिए अशोक शर्मा पिरामल चेजारा राजेश सैनी विनायक शर्मा अरुण जांगिड़ महेंद्र पारीक बंटी रुथला अपनी सेवाएं दे रहे हैं रामलीला समिति के अध्यक्ष शिवरतन मुरारका ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन गोविंद मिश्रा ने किया तथा सचिविय प्रतिवेदन द्वारका प्रसाद सोनी ने प्रस्तुत किया l रामलीला में धर्म प्रेमियों के बैठने के लिए नवलगढ़ नगर पालिका द्वारा बैठने के लिए कुर्सी की तथा लाइट की व्यवस्था की जाती हैl
इस अवसर पर गोविंद मिश्रा, द्वारका प्रसाद सोनी, शिवकुमार बांका, सुरेश पुजारी, मुरली मनोहर चोबदार, मनीष चेजारा, महेंद्र शर्मा,आनंद शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, बंटी रुथला, सीताराम सैनी, सूर्य प्रकाश पीपलवा, राजेंद्र छावछरिया,शशि छावछारिया, नीरज बसोतिया, रवि भाटीवाड़ा, तरुण तिवारी, संदीप, विपिन पुरोहित सहित रामलीला समिति के कार्यकर्ता रामलीला का सुंदर मंचन किया।