ज्वेलरी शॉप में चोरी की आरोपी चार महिलाएं गिरफ्तार:पुलिस ने सामान किया बरामद, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
ज्वेलरी शॉप में चोरी की आरोपी चार महिलाएं गिरफ्तार:पुलिस ने सामान किया बरामद, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक के पास ज्वेलरी शॉप में दुकानदार को चकमा देकर चोरी करने की आरोपी चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा के चोर गैंग की यह महिलाएं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चारों महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। जिनको चूरू जिले के राजगढ़ से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से चुराई गई ज्वेलरी भी बरामद की है।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि चूरू शहर के वार्ड 51 निवासी फारुक लुहार (42) ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी सफेद घंटाघर के पास एसबीआई बैंक वाली गली में केडी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। 10 अक्टूबर 2024 की दोपहर में जब वह अपनी दुकान पर था। उस समय चार महिलाएं आई और उसे सोने की ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। जब उसने ज्वेलरी दिखाई तो इन महिलाओं ने उसकी आंखों में धूल झोंकते हुए सोने के आठ नाक के कांटे और एक जोड़ी आर्टिफिशियल कान की बाली चुरा ली। बाद में सामान पसंद नहीं होने का कहकर चारों वहां से चली गई। जब उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो इस वारदात का पता लगा। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू की। जिसके बाद आरोपी हरियाणा के रतिया गांव की भतेरी बावरी (67), राजबाई बावरी (39), लक्ष्मी बावरी (33) और हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की अनीता चौहान (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों महिलाओं के पास से चुराए गए सोने के आठ कांटे और एक जोड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बरामद की है।