जयपुर : मदन दिलावर ने शिक्षामंत्री बनने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पैटर्न की समीक्षा करने की बात कही थी, लेकिन अब रीट की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया है कि भर्ती के पैटर्न में फिलहाल कोई बदलाव के आसार नहीं है। यह भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए ही होगी।
रीट की पात्रता प्राप्त करने वालोंं को एक और परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। पिछले दिनों रीट को लेकर हुई बैठक में भी अध्यापक भर्ती के पैटर्न को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात के संकेत दिए कि फिलहाल अध्यापक भर्ती के पैटर्न में बदलाव को लेकर कोई मंथन नहीं चल रहा है।
पिछले दिनों शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट सहित कई अधिकारियों के बीच राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन को लेकर बैठक हुई थी। जिसके बाद घोषणा की गई थी कि रीट अगले साल जनवरी के दूसरे पखवाड़े में होगी।
रीट लेवल-1 और लेवल-2 की विषयवार परीक्षा होगी। इसके अंकों की मेरिट से अंतिम चयन होगा। यही पैटर्न चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2022 में निकाली गई अध्यापक भर्ती में था। तब बोर्ड ने 48 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें 21 हजार लेवल-1 के और 27 हजार लेवल-2 के पद थे।