[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संदल की रस्म से हुआ सालाना उर्स का आगाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

संदल की रस्म से हुआ सालाना उर्स का आगाज

संदल की रस्म से हुआ सालाना उर्स का आगाज

बगड़ : मालीगांव रोड स्थित हजरत ईज्जतुल्लाह शाह शरीफ दरगाह (मिया साहब) में पीर इकबाल हुसैन के तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज रविवार को संदल और झंडे की रस्म के साथ हुआ। गद्दीनशीन पीर दीन मोहम्मद ने बताया कि रविवार को जोहर की नमाज के बाद मजार पर फूल व चादर चढ़कर संदल तथा झंडे की रस्म अदा की गई। मंड्रेला के पगड़ीबंद कव्वाल अजीज साबरी एंड पार्टी ने कलाम पेश किए। इस अवसर पर अवसर पर दरगाह उतराधिकारी मोहम्मद अबरार हुसैन, बगड़ पालिका पार्षद मोहम्मद सलीम, पीर सईद अहमद चूरू, भवर खां नरनोद, अब्दुल सलाम जय पहाड़ी, मोहम्मद युफूफ, एडवोकेट हाकिम अली खां चूरू, इस्लाम खान चूरू, स्लाउदीन खान तगाला, हैदर अली चूरू आदि उपस्थित थे। सोमवार को ईशा की नमाज के बाद महफिले शमा होगी। मंगलवार को असर की नमाज के बाद फातेहाखानी व ईशा की नमाज के बाद महफिले कव्वाली होगी। दरगाह की ओर से लंगर लगाया जाएगा। फजर में कुल शरीफ होगा।

Related Articles