महिला सब इंस्पेक्टर की कविता में किरोड़ी लाल मीणा की भी चर्चा, सोशल मीडिया पर हो रही तेजी से वायरल
महिला सब इंस्पेक्टर की कविता में किरोड़ी लाल मीणा की भी चर्चा, सोशल मीडिया पर हो रही तेजी से वायरल

जयपुर : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामला लंबे समय से चर्चाओं में है। घोटाला उजागर होने के बाद इस मामले में वे भी पिसते दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने कड़ी तपस्या करके यह मुकाम हासिल किया है ! इसी बीच महिला सब इंस्पेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास की कविता ‘थानेदार पर राय शुमारी’ चर्चाओं में है।
उमा व्यास ने कविता में अभ्यर्थियों के संघर्ष और घटना से होने वाले प्रभावों की चर्चा करने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पिता से भी बड़ा स्थान दिया है। उमा ने कविता में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा को बाबा संबोधित करते हुए लिखा है कि
“जिसे हम पिता से भी बड़ा मानते है
कहते है जिन्हे हम ‘बाबा’
हम कहाँ से लाएं वो चस्मा
जिससे तुम देख सको असली नकली”
मामले से प्रभावित लोग सोशल मीडिया पर तेजी से कविता को वायरल कर रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रीमैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध पर्यावरणविद विष्णु लांबा को अपना आदर्श मानने वाली उमा व्यास श्री कल्पतरु संस्थान की एक्टिव वालंटियर है और बाईस हजार से अधिक पौधे लगाकर संरक्षित कर चुकी हैं। उनकी उपलब्धियों के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री से लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी सम्मानित किया है।