[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर जाट विकास संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:400 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मानित, 27 अक्टूबर को होगा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर जाट विकास संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:400 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मानित, 27 अक्टूबर को होगा आयोजन

सरदारशहर जाट विकास संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:400 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मानित, 27 अक्टूबर को होगा आयोजन

सरदारशहर : जाट विकास संस्थान के द्वारा 27 अक्टूबर को होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रविवार को संस्थान के अध्यक्ष दौलतराम सारण की अध्यक्षता में बैठक हुई। संस्थान के महामंत्री इंद्राज सारण ने बताया कि 27 अक्टूबर को आदर्श कन्या छात्रावास में समाज की 400 से अधिक प्रभिाए उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिला परिषद सदस्य एड. श्योकरण पोटलिया ने बताया कि जिन प्रतिभाओं ने कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त, स्त्रातक व स्त्रातकोतर में सभी संकायों में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त, नीट, आईआईटी, पीएचडी, राजकीय सेवाओं में चयन वर्ष जनवरी 202 से 15 अक्टूबर 2024 तक,खेल प्रतिभागिंयों में राज्य स्तर पर मेरिट प्रमाण पत्र या इससे अधिक,प्रो कब्बडी खिलाड़ी सहित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.गंगाराम जाखड़, प्रो.पेमाराम इतिहासकार, जस्साराम चौधरी,अलका चौधरी आदि अतिथि होंगे। इसी प्रकार उप प्रधानाचार्य रेणु चौधरी,सुनीता झोरड़ व्याख्याता, उप प्रधानाचार्या वैशाली झाझडिया, पुष्पा पूनिया आदि ने अपने द्वारा की गई तैयारियों के बारे में पूरी रूपरेखा बैठक में बताई। इसी प्रकार बैठक में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर दयाल मूंड, रेवंतराम बेनीवाल, डॉ. धनपत कुल्हरी, कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल सिहाग, इंद्राज ढीढारिया, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, भूमि विकास बैंक चेयरमैन इश्वरराम डूडी, दौलतराम सारण, हनुमान डेलाना, नंदराम चाहर, राजस्थान किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण, पूर्व उपप्रधान ताराचंद सारण,भीवाराम बेनीवाल, बीरबल नाथ सिद्ध, एडवोकेट केसरदेव कसवां, श्योकरणं पोटलिया, संदीप पोटलिया, शंकरलाल कड़वासरा, मांगीलाल पूनिया मालाराम गोदारा ने विचार व्यक्त किया।

Related Articles