सरदारशहर : सरदारशहर के गांव पातलीसर छोटा में पिछले दिनों से कम वोल्टेज बिजली की समस्या बनी हुई थी। रविवार को विधायक अनिल शर्मा, नगर परिषद उपसभापति अब्दुल रसीद चायल ने 33 केवी के नवनिर्मित स्वीकृत जीएसएस का शुभारंभ किया।
विधायक शर्मा ने कहा कि मैने बिजली से जुड़ी हुई समस्या के मुद्दे कई बार विधानसभा के दौरान उठाए है। जिसके कारण किसानों बिजली में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। यह जीएसएस बनने से क्षेत्र के बंधनाऊ, देगा, भोजूसर व पातसीसर गांव के 500 कृषि कनेक्शनों को कम वोल्टेज से मुक्ति मिलेगी। सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि किसानों को भी सिंचाई करने में बिजली ट्रिपिंग, ज्यादा कटौती आदि से निजात मिलेगी। इस मौके पर सरपंच कन्हैयालाल उपाधियान, महावीर माली, सत्यनारायण शर्मा, बजरंगसिंह राठौड़, भैरूसिंह राठौड़, प्रकाश लांबा, रामूराम लांबा, सांवरमल भांभू, भागुराम मेघवाल, गोगराज लांबा, सहीराम भांभू मौजूद रहे।