विजयदशमी के उपलक्ष पर सराय सरपंच की अनूठी पहल : गांव के मुख्य चौक में रखा सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह
वही जादूगर पिंटू प्रजापत ने अपनी जादूगरी से ग्राम वासियों को हंसा हंसा कर किया लोटपोट, सरपंच की इस पहल की ग्रामवासी कर रहे प्रशंसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड की अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत सराय में विजयदशमी के उपलक्ष में गांव के मुख्य चौक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साल 2024 में गांव में जो भी छात्र-छात्राएं सरकारी सेवा में चयनित हुए हैं उनका गांव के मुख्य चौक में सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र किरण मीणा ने बताया कि गांव का बच्चा जब सरकारी नौकरी में लगकर गांव का नाम रोशन करता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी गांव में उनका सम्मान करें उन्होंने बताया हमारे गांव की बेटी अनीता कुलदीप ने दिल्ली पुलिस में चयन देकर गांव का नाम रोशन किया। इसी के साथ ही लगभग सरकारी सेवा में तेरा व्यक्तियों का चयन हुआ जिनका सम्मान समारोह गांव के मुख्य चौपाल में रखा गया जिसमें गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे वहीं कलाकार जादूगर पिंटू प्रजापत ने अपनी एक से एक बढ़कर जादूगरी दिखाई। साथ ही रावण का दहन किया गया वह विजयदशमी की ग्राम वासियों को रामा श्यामा की गई।
इस अवसर पर सुभाष बायल, सुभाष रेगर, सुभाष साई, रामलाल, राम सिंह, बलवीर गुजर, कैलाश साई, मुलजी थानेदार, राकेश महरानिया, राहुल कुलदीप, अंकित, वार्डपंच छाजुराम, ग्यारसी लाल, रतनलाल, काफी संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।