[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विजयादशमी के शुभ अवसर पर किया गया शस्त्र पूजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विजयादशमी के शुभ अवसर पर किया गया शस्त्र पूजन

विजयादशमी के शुभ अवसर पर किया गया शस्त्र पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि आज 12 अक्टूबर को पुलिस लाइन, झुंझुनूं व जिले के थानों में विजयादशमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन मे आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन के शस्त्रागार में विधि-विधान से सभी प्रकार के शस्त्रों का पूजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। शस्त्र पूजन की परंपरा पुरानी है। यह दिन पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और जनता की सेवा के लिए प्रेरित करता है। एसपी ने सभी पुलिस कार्मिकों को आमजन के प्रति सदैव सजग रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। झुंझुनूं पुलिस सदैव आमजन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला पुलिस सभी से अपील करती हैं कि वे कानून का पालन करें और किसी भी प्रकार की आपराधिक/असामाजिक गतिविधि में शामिल न हों।

Related Articles