[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रमिक संघ द्वारा प्रस्तावित धरना वापिस लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रमिक संघ द्वारा प्रस्तावित धरना वापिस लिया

विद्युत निगम के तकनीकी कामगारों की इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर की पदोन्नति सूची हुई जारी...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्रमिक संघ द्वारा प्रस्तावित धरना लिया वापस। अजमेर विद्युत वितरण निगम झुंझुनूं के संभागीय अभियंता लक्ष्मणj सिंह द्वारा इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर की पदोन्नतियां जारी करने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा गुरुवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रस्तावित धरना संभागीय मुख्य अभियंता की अपील पर श्रमिक संघ द्वारा वापस ले लियाjj गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि तकनीकी कामगारों की पदोन्नतियां लंबे समय से लंबित चल रही थी जिसके चलते कर्मचारी आक्रोशित थे अब पदोन्नति किए जाने पर तकनीकी कामगारों में हर्ष की लहर है । जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर ने बताया किn संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह को श्रमिक समस्याओं हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था जिनका निराकरण सिंह द्वारा त्वरित गति से करवाया गया है जिसके लिए श्रमिक संघ संभागीय मुख्य अभियंता का धन्यवाद ज्ञापित करता है । इस अवसर पर संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि श्रम समस्याओं का निराकरण उनकीn प्राथमिकता रहेगी साथ ही तकनीकी तथा मंत्रालयिक कार्मिकों की भी विद्युत लक्ष्यों को हासिल करने तथा विद्युत तंत्र को मजबूती देने में भागीदारी अपेक्षित रहेगी इस हेतु शीघ्र ही प्रभावी कार्य योजना अस्तित्व में लाई जाएगी ।

तकनीकी कामगारों की पदोन्नति जारी करने पर श्रमिक संघ की ओर से डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री नरेश स्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, सीकर संभाग प्रभारी राजकुमार भास्कर, व्रत अध्यक्ष संदीप पचार , महामंत्री अशोक टेलर, अमित भुकल, मोहम्मद शफी, नवीन राय, गुटू राम सैनी, मूलचंद महला, सुनील बुगालिया, शैलेश यादव आदि ने संभागीय मुख्य अभियंता झुंझुनूं  तथा उनकी पूरी टीम का आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles