विजय दशमी पर साई बाबा का भंडारा आज
विजय दशमी पर साई बाबा का भंडारा आज
खेतडी नगर : सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में शनिवार को साई भक्त मंडल के सौजंय से साईबाबा की पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई जाएंगी साथ ही विजयदशमी के उपलक्ष्य मे विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। विमल शर्मा ने बताया कि दोपहर सवा बारह बजे बाबा का आलौकिक श्रृगांर व आरती की जाएगी उसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।