झुंझुनूं : राशन कार्ड में ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब वंचित उपभोक्ता 30 नवबंर 2024 तक ई-केवाईसी करवा सकेंगे। पहले ये अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर तक कर दिया है। उसके बाद भी ई-केवाईसी नहीं कराने पर सदस्य का नाम योजना से हट जाएगा, उसे गेहूं नहीं मिलेगा।
झुंझुनूं जिले के बात करे तो यहा अभी तक 80 प्रतिशत ई केवाईसी पूरी हो चुकी है। खाद्य सुरक्षा में चिह्नित 13 लाख 50 हजार में से 10 लाख लोगों ईकेवाईसी हो चुकी है। जिला रसद अधिकारी ने कपिल झाझड़िया ने बताया- ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। सभी खाद्य सुरक्षा में शामिल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर भी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा लें।
प्रत्येक राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम है, उन सभी आवेदकों की राशन कार्ड ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है। ई-केवाईसी के लिए नजदीकी डीलर के पास आधार कार्ड लेकर जाना होगा। राशन कार्ड ई-केवाईसी निशुल्क है। अगर किसी उपभोक्ता के फिंगर प्रिंट नहीं आते तो उनके लिए आइरिस मशीन से आंखों की पुतलियां से ई केवाईसी की जाएगी।