[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य सरकार की मंशा के अनुसार हो जन समस्याओं का निस्तारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राज्य सरकार की मंशा के अनुसार हो जन समस्याओं का निस्तारण

चूरू : चूरू पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में गुरुवार को उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समुचित समाधान को लेकर अत्यंत गंभीर है। अधिकारियों, कर्मचारियों को भी उसी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। इस दौरान तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया, बीडीओ महेंद्र भार्गव, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, सांख्यिकी सहायक निदेशक पूजा मीणा, सीडीपीओ शिवराज सिंह, डॉ संजय तंवर सहित संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान राजस्व, पंचायती राज, नगर परिषद, पानी, बिजली, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 20 परिवाद प्राप्त हुए, जिन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Related Articles