अग्रसेन भवनं में सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर 13 अक्टूबर से
अग्रसेन भवनं में सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर 13 अक्टूबर से
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वावधान में डॉक्टर नटवरलाल टीबड़ा लंदन सुपुत्र रामगोपाल टीबड़ा के सौजन्य से परम पूज्य योगऋशि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा अग्रसेन भवन झुंझुनूं में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक प्रात: 5:30 बजे से 7.30 बजे तक सात दिवसीय नि:शुल्क योग विज्ञान एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक पवन कुमार सैनी सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति राजस्थान (पूर्वी क्षेत्र) प्रतिदिवस पर योगाभ्यास कराएंगे।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सम्पत चुड़ैलावाला एवं सचिव शिवचरण हलवाई ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, उदर रोग, श्वास रोग, रक्तचाप, मधुमेह, माईग्रेन अर्थराईटिस, कैंसर, पीलिया, मिर्गी, किडनी, लीवर, कमर दर्द, मोटापा, स्पोन्डलाईटिस एवं समस्त मनोदैहिक रोगों के निवारण हेतु प्रणायाम, आसन, एक्यूप्रेशर एवं घरेलू उपचारों की जानकारी दी जावेगी। शिविर में परम पूज्य योगऋशि स्वामी रामदेव द्वारा प्रशिक्षित योग्य पारंगत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।