मंड्रेला : मंड्रेला से महला की ढाणी तक बनने वाली सड़क का आज समारोह पूर्वक शिलान्यास किया गया। भाजपा नेता राजेश दहिया ने 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 4 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
राजेश दहिया ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा बजट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से इन गांवों के लोगों की ओर से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। अब इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।
दहिया ने कहा कि सड़क किसी भी जगह के विकास का पैमाना होता है। इस सड़क के निर्माण से मंड्रेला और तिग्यास के बीच आवागमन सरल हो पाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम सोनी, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सैनी, तिग्यास सरपंच प्रतिनिधि अंतर सिंह, पूर्व प्रधान नरेंद्र पूनिया, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार फौजी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह, उत्तम पूनिया, विनोद सोनी, अमर सिंह, सत्यनारायण जिन्दल, बनवारीलाल जांगिड़, रमेश पूनिया, सुभाष महला, दुलीचंद खांडा, बिरमपाल पूनिया, उम्मेद कुमार भाम्बू, विक्रम चौहान, मनोज बामील, मुकेश पूनिया, बलवीर, राजवीर पूनिया, महासिंह पूनिया, शेर सिंह भाम्बू, सत्येंद्र महला, रघुवीर महला, मुकेश, विकास महला, सोमवीर पूनिया, रामकिशन पूनिया, मनोज भामिल, जगवीर भामिल, जगदीश पूनिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध ग्रामवासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।