पुण्य स्मृति पर बच्चों को स्नेक्स बिस्किट इत्यादि वितरण किए
पुण्य स्मृति पर बच्चों को स्नेक्स बिस्किट इत्यादि वितरण किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा संस्था संरक्षक वीर डॉ एस के भार्गव साहब के सौजन्य से स्मृति शेष कुशान भृगु के जन्मदिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडा पहाड़ मोहल्ला नायकान झुंझुनूं की पाठशाला में रोशनी हेतु पांच ट्यूबलाइट एवं समस्त बच्चों को स्नेक्स फ्रूटी बिस्किट चिप्स कुरकुरे वितरण किए, स्वर्गीय कुशान भार्गव की धर्मपत्नी श्रुति भार्गव दिल्ली से पहुंचकर बच्चों को उपरोक्त सामान वितरण किया, बच्चों के चेहरों पर उपरोक्त सामान पाकर खुशियां देखी गई, डॉ एस एन शुक्ला ने नेक कार्य के लिए परिवार को धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एसb एन शुक्ला, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, अकराज़ कुरैशी, मनोज शर्मा, प्रदीप शुक्ला, विकास शुक्ला, लाला टेलर, पाठशाला प्रधान एवं काफी संख्या में परिवार जन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।