[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओमदास महाराज 03 नवंबर को आयेंगे सारी धाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओमदास महाराज 03 नवंबर को आयेंगे सारी धाम

ओमदास महाराज 03 नवंबर को आयेंगे सारी धाम

झुंझुनूं : श्री श्री 1008 जोरादास महाराज की 7वीं पुण्यतिथि पर आयोजित भंडारे में अखिल भारतीय सांगलिया धुनी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओमदास महाराज 3 नवंबर 2024 को झुंझुनूं के सारी धाम में पधारेंगे। सारी धाम के महंत कैलाश दास महाराज ने बताया कि जोरादास महाराज की 7वीं बरसी के अवसर पर आयोजित इस भंडारे में कई महात्मा, साधु-संत भी शामिल होंगे। यह भंडारा सारी धाम की साध संगत द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज सांगलिया धुनी पर जाकर साध संगत ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अमरसिंह, धीरज मुकुंदगढ़ और हजारीलाल उपस्थित रहे।

Related Articles