शूटिंग प्रतियोगिता में दीपिका सहारण ने जीता गोल्ड
शूटिंग प्रतियोगिता में दीपिका सहारण ने जीता गोल्ड

नवलगढ़ : झुंझुनूं में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद की शूटिंग टीम ने भाग लिया। खेल प्रभारी अंजली धायल ने बताया कि छात्रा दीपिका सहारण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता और इस प्रदर्शन के आधार पर दीपिका का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
विद्यालय आगमन पर शूटिंग टीम को सम्मानित किया गया। प्राचार्य जीप्रकाश व सचिव बीएल रणवां ने टीम को बधाई दी है। संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवां, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर, खेल प्रभारी अजय कुमार, रमेश जांगिड़, बिलाल खान, पवन कुमार मौजूद थे।