[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रशियन विवाद पर श्रीनेत बोलीं-बीजेपी उड़ता तीर पकड़ रही:मैं रोज ली-मेरिडियन से गुजरती हूं, रशिया-यूक्रेन युद्ध चल रहा; राजस्थान याद आया तो लिख दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रशियन विवाद पर श्रीनेत बोलीं-बीजेपी उड़ता तीर पकड़ रही:मैं रोज ली-मेरिडियन से गुजरती हूं, रशिया-यूक्रेन युद्ध चल रहा; राजस्थान याद आया तो लिख दिया

रशियन विवाद पर श्रीनेत बोलीं-बीजेपी उड़ता तीर पकड़ रही:मैं रोज ली-मेरिडियन से गुजरती हूं, रशिया-यूक्रेन युद्ध चल रहा; राजस्थान याद आया तो लिख दिया

जयपुर : कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने रशियन विवाद पर किए गए पोस्ट और बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं के बयानों पर श्रीनेत ने कहा- यह कौन सा उड़ता तीर है, जो बीजेपी पकड़ रही है, मुझे पता नहीं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है। क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है?

श्रीनेत ने कहा- मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए। बीजेपी में उन चार शब्दों से हड़कंप मच जाता है। क्यों मच जाता है? मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है। इसका मतलब है कि वह खुद कुछ लेकर बैठे हैं। आरोप क्या लगाया मैंने, केवल पांच शब्द लिखे हैं। उस पर भाजपा की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।

श्रीनेत ने मदन राठौड़ के बयान पर कहा- मेरे मन में आया रशिया-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। दिल्ली में रहती हूं। रोज ली मेरिडियन देखती हूं। दिल्ली में किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं, इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया।

जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है? मैंने कहां कहा बिलो द बेल्ट। मैं आपका अपना जयपुर-दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वार किया क्या? मैंने चार शब्द लिखे बीजेपी को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ?

पढ़िए, श्रीनेत का वह ट्वीट, जिस पर पूरा विवाद शुरू हुआ…

सुप्रीया श्रीनेत के इस ट्वीट के बाद राजस्थान की राजनीति में काफी हलचल मच गई थी। कई तरह के कयास लगाए गए थे। सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सफाई देनी पड़ी थी।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और किरोड़ीलाल ने किया था बचाव दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को टारगेट करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बचाव करते हुए कहा था कि उनके बारे में अफवाहें फैलाकर कुछ लोग राजनीति को दूषित कर रहे हैं।

दिल्ली के होटल में रशियन महिला ​विवाद में फैल रही चर्चाओं के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा था- इसमें बीजेपी का कोई नेता नहीं है। न किसी का लेना देना है। केवल चरित्र हनन का काम किया जा रहा है। मैं सोचता हूं, यह हल्की राजनीति है। इस स्तर पर किसी को उतरना नहीं चाहिए। किसी भी व्यक्ति के लिए और इस प्रकार की चर्चा फैलाना, भ्रम पैदा करना, छवि खराब करना, मैं सोचता हूं राज नेताओं को इससे बचना चाहिए। मैंने भी एक अखबार में पढ़ा था, पता नहीं किसके लिए क्या लिखा, लेकिन लोगों ने इधर-उधर घुमाने की कोशिश की।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरे मामले को अफवाह बताया था।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरे मामले को अफवाह बताया था।

मदन राठौड़ ने कहा था- पहली बात तो यह है कि मैं मेरे नेताओं के बारे में पूरी तौर पर जानकारी लेता हूं, समझता हूं। कहीं किसी प्रकार की कोई बात होती है तो अपने स्तर पर पूरी छानबीन करते हैं। पूरी छानबीन करने के बाद अधिकृत रूप से कह रहा हूं न तो ऐसी कोई बात है। न कोई लेना है, न कोई देना है। कुछ भी नहीं है। केवल कपोल कल्पित घटनाएं करके किसी की छवि को खराब करने का षड्यंत्र है।

Related Articles