7 विधानसभा उप चुनाव के दौरों को लेकर रणनीति बनी:दिल्ली से पहली बार जयपुर आई कांग्रेस सोशल मीडिया की शीर्ष टीम, उपचुनाव के दौरे तय किए
7 विधानसभा उप चुनाव के दौरों को लेकर रणनीति बनी:दिल्ली से पहली बार जयपुर आई कांग्रेस सोशल मीडिया की शीर्ष टीम, उपचुनाव के दौरे तय किए

जयपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया की राष्ट्रीय चेयरपर्सन सहित शीर्ष सारे नेता पहली बार एक साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे। इनके अलावा पार्टी के नवनियुक्त सचिव एवं सहप्रभारी राजस्थान पूनम पासवान तथा रित्विक मकवाना भी पहली बार आए। जयपुर दौरे पर पीसीसी वार रूम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिले। प्रदेश की राजनीति एवं संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा की।
आगामी 7 विधानसभा उप चुनाव और नए प्रभारियों के दौरों को लेकर रणनीति बनी। उनसे पूछा गया कि सूटेबल इलाके कौनसे हैं, उसी अनुसार दौरे तय किए जाए। डोटासरा से श्रीनेत, रुचिरा चतुर्वेदी तथा सौरभ राय ने प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के कार्यों को लेकर मंथन किया। प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के चेयरमेन सुमित भगासरा ने प्रदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सक्रिय गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यकर्ता खड़गे से प्रेरणा लें
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है। राहुल गांधी जब से लोकसभा में नेता विपक्ष बने हैं, भाजपा नेता परेशान हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जो इस उम्र में भाजपा को चुनौती दे रहे हैं, से प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए।
10 श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को पीसीसी देगी मोबाइल
डोटासरा ने घोषणा की कि सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से प्रतिवर्ष दस विभाग के सबसे बेहतर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इन दस सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को मोबाइल देंगे।