500 करोड़ के जल प्रोजेक्ट्स की मुख्यमंत्री ने ली बैठक:माही और जाखम से चार माह में जोड़ेंगे जयसमंद और जवाई बांध
500 करोड़ के जल प्रोजेक्ट्स की मुख्यमंत्री ने ली बैठक:माही और जाखम से चार माह में जोड़ेंगे जयसमंद और जवाई बांध

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के प्रोजेक्ट व कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में कई प्रोजेक्ट की लेटलतीफी पर सीएम ने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने पानी से जुड़े प्रोजेक्ट्स के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में इंटरास्टेट नदियों को जोड़ने की प्लानिंग व काम हो। इसके साथ ही जन सहभागिता से जल संचय को बढ़ावा दिया जाए। जल संसाधन से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग व क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से हो। बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व एसीएस अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ब्राह्मणी पर बांध निर्माण में तेजी लाएं सीएम ने कहा कि माही बेसिन की जाखम नदी व बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोड़ने तथा माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट 4 महीने में पूरी हो। उन्होंने ब्राह्मणी नदी पर बनाए जाने वाले बांध के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीएम ने डूंगरी बांध व ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही शुरू करने और लोगों को मुआवजा देने के लिए कहा। मुआवजा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। सीएम ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की परियोजनाओं के भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परवन परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि इस परियोजना में जल संग्रहण के लिए बांध निर्माण कार्य तथा जलापूर्ति के लिए नहर निर्माण के होने वाले कार्यों को एक साथ ही कर लिए जाए।