सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कुलोठ कलां गांव में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक कुलोठ कलां में ओमप्रकाश के पुत्र नरेश ने अपने खेत में निर्माण कार्य शुरू किया था। जहां पड़ोसी कैलाश सोनी ने सीमा को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते मारपीट होने लगी।
पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि दूसरे पक्ष के कैलाश, उसके बेटे विक्रम और प्रीतम ने जेली, कुल्हाड़ी समेत अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे ओमप्रकाश, उनके बेटे नरेश और सुरेश घायल हो गए। हमले में नरेश और सुरेश के सिर में गंभीर चोटें लगी। वहीं ओमप्रकाश के हाथ की अंगुली कट गई।
घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
चिड़ावा अस्पताल में डॉ.संदीप कुमार की देखरेख में घायलों का उपचार किया गया। बाद में तीनों को झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट में सुरेश पुत्र ओमप्रकाश के गंभीर चोट लगने से हालत नाजुक बनी हुई थी।
उधर, सूचना पर अस्पताल पहुंचे चिड़ावा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेहरा ने घायलों से पर्चा बयान लिए। सूरजगढ़ पुलिस ने भी कुलोठ कलां में मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।