27 अक्टूबर को होगा जाट प्रतिभा सम्मान समारोह:400 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, प्रचार-प्रसार के लिए बनाई कमेटियां
27 अक्टूबर को होगा जाट प्रतिभा सम्मान समारोह:400 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, प्रचार-प्रसार के लिए बनाई कमेटियां

सरदारशहर : सरदारशहर में बीकानेर रोड़ पर स्थित जाट विकास संस्थान में रविवार शाम संस्थान के अध्यक्ष दौलतराम सारण की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को होने वाले जाट प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक हुई। संस्थान के महामंत्री इंद्राज सारण ने कहा कि 27 अक्टूबर को अलग-अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली 400 से अधिक प्रतिभाओं सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बीकानेर महाराजा गंगासिंह विश्व विघालय के कुलपति प्रो गंगाराम जाखड़, कॉमेडियन ख्याली सहारण इतिहासकार प्रोफेसर पेमाराम, प्रो.श्यामसुंदर ज्याण, जसराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।
इस दौरान नगरपरिषद के सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, बलदेव सारण, प्रभुराम पूनिया, महेंद्र पूनिया, रामलाल सारण, रेवतराम बेनीवाल, विजय पोटलिया, रणवीर सारण, हीरालाल बेनीवाल, प्रभुदयाल सिहाग, सजय भवरिया, मनफूल बिजारणिया ने भी अपने विचार रखे।