[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नौकर दंपती लाखों के जेवरात लेकर फरार:पत्नी के जाने के दो दिन बाद पति भागा, मालकिन ने आलमारी खोली तो चोरी का पता चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नौकर दंपती लाखों के जेवरात लेकर फरार:पत्नी के जाने के दो दिन बाद पति भागा, मालकिन ने आलमारी खोली तो चोरी का पता चला

नौकर दंपती लाखों के जेवरात लेकर फरार:पत्नी के जाने के दो दिन बाद पति भागा, मालकिन ने आलमारी खोली तो चोरी का पता चला

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में नौकर दंपती ने मालिक के घर और वर्कशॉप से चोरी कर ली। सीकर की धोद रोड निवासी रजनी ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनके घर पर नौकर श्यामवीर और उसकी पत्नी राजकुमारी ऊपर वाले फ्लोर पर कमरे में रहते थे। 24 सितंबर की रात 2 बजे दोनों ने शराब पीकर आपस में झगड़ा किया। इसके बाद राजकुमारी अपने दोनों बच्चों को नीचे लेकर आई और रजनी के कमरे का दरवाजा खटखटाने लगी और कहा कि श्यामवीर उसे मार रहा है। रजनी ने राजकुमारी को अपने कमरे में सुला दिया।

चांदी,जेवरात लेकर भागा

अगले दिन सुबह उठते ही राजकुमारी ने रजनी से बस का किराया लिया और आगरा के लिए चली गई। 26 सितंबर की रात को 1 से 2 बजे के बीच श्यामवीर रजनी के पति की वर्कशॉप से 5 किलो चांदी लेकर रस्सी के सहारे छत से कूद कर भाग गया। रजनी और उसका पति दोनों ब्लड प्रेशर के मरीज है,जो बीमार रहने लगे। रजनी के पति मामले को लेकर पुलिस के पास भी गए। 5 अक्टूबर को सुबह जब रजनी ने अपनी अलमारी खोली तो उसने देखा कि अलमारी के अंदर छोटा वाला लॉक खुला हुआ था और उसमें से करीब 150 ग्राम जेवर जिनमें हाथफूल,अंगूठी सहित अन्य जेवरात थे वह गायब मिले। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई दशरथ सिंह कर रहे हैं।

Related Articles