सुजानगढ़ : 28 सितंबर को सुजानगढ़ के शनि मंदिर के पास एक महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हमले में महिला के सर पर चोट लगी थी, वहीं उसके पति व बेटे को भी चोट लगी थी। मामले के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि मामले में रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि लाडनूं बस स्टैंड से अविनाश भार्गव(20) निवासी नाथोतालाब, गौतम भार्गव(23) निवासी हनुमान धोरा, यशराज(45) निवासी नाथोतालाब और शिवरतन(31) निवासी हनुमान धोरा को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।