[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर सूर्य मंडल नवलगढ़ में आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर सूर्य मंडल नवलगढ़ में आयोजित

विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर सूर्य मंडल नवलगढ़ में आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित शेखावाटी शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के छात्र अध्यापकों का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर सूर्य मंडल नवलगढ़ में चल रहा है ।शिविर के दूसरे दिन स्थानीय संघ के संरक्षक व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया शिविर में उपस्थित हुए । ध्वजारोहण के बाद आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में कैलाश चोटिया का शिविर परिवार द्वारा स्वागत किया गया। स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की स्काउट सेवा का पर्याय है और सेवा का प्रयाय स्काउट है जहां सेवा है वहां स्काउट है और स्काउट है वहां सेवा है उन्होने कहा सेवा करने से शकून मिलता है। अतः सेवा करने की भावना का प्रशिक्षण लेवे और अपने बच्चों को भी देवे ।उन्होने ने कहा कि स्काउट के सभी कार्यक्रम अच्छे और निस्वार्थ भाव से होते हैं। उन्होने शिविर व्यवस्ताओं का जायजा लिया। प्रशिक्षण में संभागियो को स्काउट गाइड के मूलभूत सिद्धांत, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार आदि विषयों का प्रशिक्षण संचालक गण द्वारा दिया जा चुका है। उप प्रधान पंकज साह भी आज शिविर को संबल प्रदान करने हेतु व शिविर को देखने हेतु शिविर में आए व संभागियो को संबोधित किया। आज शिविर में नवलगढ़ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ,शिविर संचालक रामावतार सबलानिया, स्काउट संघ के सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, संचालक गण में सुल्तान सिंह सैनी, रूक्मानंद खत्री, दशरथ लाल सैनी, गाइडर सुनीता सांखनीया, सुमन राठौर भी उपस्थित रहे ।

Related Articles