रामलीला मंच पर सीता स्वयंवर में श्री राम ने तोड़ा धनुष
रामलीला मंच पर सीता स्वयंवर में श्री राम ने तोड़ा धनुष
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित रामलीला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अक्टूबर से सूर्य मंडल के पास रामलीला आयोजित की जा रही रामलीला का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा करके शुरुआत की गई रामलीला के कार्यकर्ता मुरली मनोहर चौबदार ने बताया कि रामलीला ठीक रात्रि 9:00 बजे से 11:30 बजे तक चलती हैl रामलीला में शनिवार रात्रि को रामलीला रंग मंच पर सीता स्वयंवर का मचन हुआ रविवार को रामलीला के मंच पर भगवान राम के साथ तीनों भाई भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण की शादी और राजतिलक की तैयारी, दशरथ- केकई संवाद तथा मंथरा- केकई संवाद की और भगवान राम को वनवास की लीला का मंचन होगा l
सोमवार को रामलीला में दशरथ मरण तथा भगवान राम और केवट के बीच संवाद की लीला का मंचन होगा रामलीला के निदेशक एडवोकेट बंका ने बताया की रामलीला 1967 से अनवरत नगर के धर्म प्रेमियों के लिए रामलीला का मंचन होता है तथा सनातन को जिंदा रखने के लिए समाज का यह अथक प्रयास होगा राम के रोल में राकेश थालिया, सीता के रोल में विनय पुरोहित, लक्ष्मण के रोल में नीरज बसोंतिया,जनक के रोल में राजेश सैनी, दशरथ के रोल में द्वारका प्रसाद सोनी, ने अपने-अपनी भूमिका निभाई, रामलीला समिति के अध्यक्ष शिवरतन मुरारका ने नगर के धर्म प्रेमियों से रामलीला में ज्यादा से ज्यादा अपने इष्ट मित्र व परिजनों के साथ आने का आग्रह किया तथा लीला की शोभा बढ़ाने का निवेदन किया l रामलीला में धर्म प्रेमियों के बैठने के लिए नवलगढ़ नगर पालिका द्वारा बैठने के लिए कुर्सी की तथा लाइट की व्यवस्था की जाती हैl
इस अवसर पर गोविंद मिश्रा, द्वारका प्रसाद सोनी, शिवकुमार बांका, सुरेश पुजारी, मुरली मनोहर चोबदार, मनीष चेजारा, महेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, बंटी रुथला, सीताराम सैनी, सूर्य प्रकाश पीपलवा,राजेंद्र छावछरिया, शशि छावछारिया, नीरज बसोतिया, रवि भाटीवाड़ा, तरुण तिवारी मुकेश सोनी संदीप शहर पंकज भूल विपिन पुरोहित अखिलेश शर्मा चंद्र प्रकाश पीपलवा, अंकुर पुरोहित अंकित पुरोहित, आशीष, कमलेश चेजारा, पीयूष सोनी, कालू सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, परवीन चेजारा, विपुल शहल, दीपक सोनी, कृष्णकांत सोनी, बंटी सोनी, राकेश धूत, सुजल शर्मा, आकाश शर्मा, यश टेलर, अभिषेक टेलर, गौरव पाराशर, राजेश सैनी, दिनेश सोनी, विनय पुरोहित,संजय सिंगरोदिया, शिवदयाल सैनी, विवेक सैनी, सहित रामलीला समिति के कार्यकर्ता रामलीला का सुंदर मंचन करने का का प्रयास कर रहे हैं