राष्ट्रीय जाट महासंघ के विरेन्द्र क्यामसरिया बने प्रदेशाध्यक्ष
राष्ट्रीय जाट महासंघ के विरेन्द्र क्यामसरिया बने प्रदेशाध्यक्ष
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के क्यामसर गांव के रहने वाले विरेन्द्र क्यामसरिया को राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने राष्ट्रीय जाट महासंघ का राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्यामसरिया राजस्थान जाट महासभा के संगठन में प्रदेश मंत्री के पद पर काफी दिनों से कार्यरत हैं और जाट समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। क्यामसरिया ने बताया कि भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. सतीश पूनिया की सलाह लेकर के जाट समाज की आवाज उठाने का काम किया जायेगा।