[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएचडी में एडमिशन के नाम पर 1.22 लाख ठगे:कॉल कर झांसे में लिया, ऑफिस आने की बात की तो ठगी का पता चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पीएचडी में एडमिशन के नाम पर 1.22 लाख ठगे:कॉल कर झांसे में लिया, ऑफिस आने की बात की तो ठगी का पता चला

पीएचडी में एडमिशन के नाम पर 1.22 लाख ठगे:कॉल कर झांसे में लिया, ऑफिस आने की बात की तो ठगी का पता चला

दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में पीएचडी में एडमिशन के नाम पर 1.22 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। कॉल कर बदमाश ने झांसे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दांतारामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले श्यामसुंदर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके पास पिछले कई दिनों से कॉल आ रहा था। कॉल करने वाला आदमी उन्हें अलग-अलग संस्थानों में कोर्स में प्रवेश दिलाने की बात कर रहा था। इसलिए श्यामसुंदर ने अपने बच्चों को पीएचडी में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूछी तो कॉल करने वाले ने कहा कि वह बिना किसी टेस्ट के ही पीएचडी में प्रवेश दिला देगा।

पीएचडी में प्रवेश के नाम पर ठगी

रिपोर्ट में बताया जब श्यामसुंदर ने उस आदमी से नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल बताया और अपना ऑफिस टोंक पुलिया के पास बताया। विश्वास में आकर श्यामसुंदर ने 2 प्रवेश पीएचडी में करवाए। इसके बाद श्यामसुंदर ने 1 लाख रुपए दिए। राहुल ने 22 हजार रुपए और मांगे। राहुल ने श्यामसुंदर को कहा कि यह अगले साल की फीस में कम हो जाएंगे। इसके बाद जब श्यामसुंदर ने एडमिशन के बारे में पूछा तो राहुल ने कहा कि अभी 50 हजार और लगेंगे।

फिर कहने लगा कि लेट फीस लगेगी। यह बात सुनकर श्यामसुंदर को विश्वास नहीं हुआ तो उसने कहा कि वह नगद रुपए लेकर ऑफिस ही आ रहा है तो राहुल ने मना कर दिया। फिलहाल अब दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles