जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने की डॉ सुदेश धनखड़ से स्वच्छता पखवाड़े व किठाना के विकास पर चर्चा
जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने की डॉ सुदेश धनखड़ से स्वच्छता पखवाड़े व किठाना के विकास पर चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत हर्षिनी कुलहरी जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति चिडावा की ग्राम पंचायत किठाना में स्वच्छता पखवाड़े में किये गये कार्यों की समीक्षा उपरान्त जगदीप धनकड मा. उप राष्ट्रपति के घर पर उनकी धर्म पत्नी डॉ. सुदेश धनकड से मुलाकात कर स्वच्छता पखवाड़े एवं ग्राम किठाना के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की की गई। इस दौरान सुभिता/ हिरेन्द्र धनकड़ सरपंच किठाना, जिला परिषद सीईओ कैलाश चन्द्र, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र राठौड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, विकास अधिकारी पं. स. चिड़ावा मय स्टाफ, सुमन चौधरी जिला कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, अमीलाल मील अति. प्रशा.अधिकारी,संजीव महला आदि उपस्थित रहे।