अंधेरे में डूबा झुंझुनू का वार्ड नंबर 57 नगर परिषद में नहीं है स्ट्रीट लाइटों का सामान
अंधेरे में डूबा झुंझुनू का वार्ड नंबर 57 नगर परिषद में नहीं है स्ट्रीट लाइटों का सामान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर परिषद को बार-बार पुकार करने के बावजूद भी आज तक वार्ड अंधेरे में है नगर परिषद का कहना है कि हमारे पास जब सामान आएगा तब करवाएंगे यह कहते-कहते सालों के साल निकल गए लेकिन हालत जो कि त्यो वार्ड पार्षद ने बताया कि सभापति महोदय आयुक्त महोदय सबके आगे अर्जी लगा चुके लेकिन नहीं है कोई सुनवाई ऑनलाइन भी खूब शिकायत कर चुके क्या यूं ही ये सब चलता रहेगा।