मेघवाल समाज का महासंगम एंव प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा…
कल डॉ अंबेडकर मे सुबह 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा

झुंझुनूं : संस्था जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया कल 6 अक्टूबर 2024 रविवार को अंबेडकर भवन झुंझुनूं में मेघवाल समाज का वार्षिक महासंगम(आंठवा) एंव प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे किया जा रहा है जिसमें 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 %अंक व सरकारी सेवा में चयनित,नीट, आईआईटी, एनआईटी, आरएएस, में चयनित एंव किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल करेंगे व मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम की काला होंगे। विशिष्ठ अतिथि में पूर्व सलाकार पेंशन विभाग इंद्र राज सिंह मेघवाल, सीकर सीआई इंद्र राज सिंह मरोड़ियां, एवीवीएनएल एक्सन दुलीचंद बडगुजर, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, एक्सन पीएचईडी जयराम आर्य, अभिलाषा मेघवाल थानाधिकारी मुकनगढ रहेंगे। मुख्य वक्ता जीवन ज्योति निशुल्क कोचिंग उदयपुर के संस्थापक राहुल मेघवाल होंगे। आज इस अवसर पर रमेश भूकल, कैलाश दास महाराज सारी, राजेश ढेबानियां, रामू मेघवाल, धर्मपाल बागोतीया, गोकुल चंद मानोता जाटान, जयप्रकाश महरीया उपस्थित रहे।