सफाई केवल स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित नहीं रखें वर्ष पर्यंत जारी रखें : जिला कलक्टर
आमजन के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने से ही सफलता संभव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को 6 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न आयोजन किए गए। सुल्तान ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मीणा ने कहा कि सफाई केवल स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित नहीं रखें, बल्कि वर्ष पर्यंत जारी रखें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही इस अभियान की सफलता संभव है। जिला कलेक्टर ने आमजन को अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई के लिए जागरूक होने की अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि जिला परिषद ने हाल ही में 3 करोड़ रुपए की स्वच्छता कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का सपना साकार हो सकेगा।
कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को नए कचरा पात्र भी भेंट किए गए। इससे पहले सुल्तान सरपंच घीसाराम चांवरिया ने जिला कलेक्टर और जिला प्रमुख का साफा, शॉल इत्यादि भेंटकर सम्मान एवं अभिनंदन किया।
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने इस दौरान पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, सुमन चौधरी समेत अधिकारीगण एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।