सिंघाना : सिंघाना के गुजरवास कि राजकीय स्कूल में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीबीईओ नीलिमा यादव, विशिष्ट अतिथि आरपी विनोद कुमार थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अजीत राव ने की।
संस्था प्रधान अजीत राव ने बताया कि स्कूल की तीन छात्राओं टीना कुमारी, प्रिया एवं वंशिका का प्रथम स्थान के साथ जिला स्तर के लिए चयन हुआ है तथा तीन छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलिमा यादव ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक का दायित्व है कि वह बच्चों में अच्छे संस्कार व बेहतर शिक्षा प्रदान करें। शिक्षक द्वारा दी गई अच्छी शिक्षा से पूरे समाज व देश की अवधारणा को बदला जा सकता है। इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसके अलावा बच्चों के हितों को देखते हुए स्कूल में भामाशाह लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक उमराव सिंह उपप्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरवास, विनोद कुमार व्याख्याता, संजय कुमार थे।
इस दौरान स्कूल की छह विधार्थियों का चयन होने पर स्टाफ की ओर से खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर संजीव कुमार, दलिप मीणा, चिरंजीलाल, श्याम सुंदर, अनिता सैनी, सुनीता कल्याण, कविता, मुन्नी चौधरी, मंजू, अरविंद यादव और योगेश कुमार आदि सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।