राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ पहुंचे खाटूश्यामजी:पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की, कृषि कार्यशाला का उद्घाटन किया
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ पहुंचे खाटूश्यामजी:पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की, कृषि कार्यशाला का उद्घाटन किया

सीकर : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ आज बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्यामजी धाम में पहुंचे। राज्यपाल का श्याम मंदिर कमेटी की ओर से दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। जिसके बाद श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें विधि-विधान से पूजा कराई।

कृषि कार्यशाला का उद्घाटन किया
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया और काफी समय तक मंदिर के विकास को लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। इसके बाद राज्यपाल बजाज फाउंडेशन की ओर से खाटू में आयोजित तीन दिवसीय सुभाष पालेकर कृषि प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे।

यहां राजपाल ने राष्ट्रीय कृषि कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण शिविर में देश के 13 राज्यों से करीब 1 हजार प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किसानों द्वारा की गई उन्नत खेती के बारे में उनसे बातचीत की। कार्यक्रम का समापन 6 अक्टूबर को तीन चरणों में कंजर्वेशन कार्यक्रम के बाद होगा।
