जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:बोलेरो गाड़ी में लगाई आग, आरोपी पर आर्म्स एक्ट और मारपीट के 3 मामले दर्ज
जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:बोलेरो गाड़ी में लगाई आग, आरोपी पर आर्म्स एक्ट और मारपीट के 3 मामले दर्ज

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर पुलिस ने आज अल सुबह जानलेवा हमला कर बोलेरो गाड़ी में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी पुलिस ने आरोपी को एक देशी कट्टे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल ने बताया कि 28 सितंबर को बांसियाल निवासी प्रकाश पुत्र सांवलराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अपने ससुराल देवता आया था। इस दौरान जब वह घर पहुंचा तो बदमाश लालचंद उर्फ लालिया उसके सास ससुर के साथ गाली-गलौच कर रहा था। इस दौरान आरोपी उसे देखकर घर में गया और पैट्रोल की बोतल व सरिया लेकर आया। इस दौरान आरोपी ने उसकी गाड़ी पर तेल डालकर आग लगा दी तथा उसको जान से मारने का प्रयास किया।
गाड़ी में आग लगने पर उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस दौरान गाड़ी में आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जसरापुर से देवता जाने वाली सड़क पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। आरोपी को पहले भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी नांगल चौधरी, खेतड़ीनगर में आर्म्स एक्ट व मारपीट के तीन मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियारों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल, एएसआई विजय कुमार भड़िया, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, वेद प्रकाश आदि शामिल थे।