[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखण्ड रामायण पाठ का यज्ञ कर्म के साथ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अखण्ड रामायण पाठ का यज्ञ कर्म के साथ समापन

यज्ञ में आहुतियां देने पहुंचे ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ की ग्राम पंचायत बाय के कैरालि वाले बालाजी धाम में महंत संत केशवराम दास महाराज के सानिध्य मे अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ, रामदरबार मूर्ति के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रघुवीर दास महाराज का पादुका पूजन किया गया। यजमान भूप किशोर सह पत्नी शिवानी देवी मुख्य यजमान रहें। सर्वदर्शन अखाड़ा राजस्थान, अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज ने बताया नवरात्र में पवित्रता पूर्वक यदि कोई नवरात्र अनुष्ठान पूर्वक करता है तो उसे माता का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होता है अंतिम दिन कन्या पूजन कर आशीर्वाद जो प्राप्त करता है उसे धन-धान्य की प्राप्ति सदैव होती रहती है। इस अवसर पर रक्षपाल चेतन महाराज, मुनि सुरदास, सदानंद महाराज, राम शंकर दास महाराज, भरत शर्मा आचार्य, नथमल शर्मा, गुड्डू सुभाष चोबदार आदि ने नवरात्रा में रामायण पाठ से पुण्य प्राप्त किया।

Related Articles