ठिकरिया के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:पोषाहार प्रभारी को बहाल करने की मांग को लेकर कर सौंपा ज्ञापन।
ठिकरिया के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:पोषाहार प्रभारी को बहाल करने की मांग को लेकर कर सौंपा ज्ञापन।

नीमकाथाना : नीमकाथाना ठिकरिया पंचायत में राउमावि में टीचरों में आपसी विवाद चल रहा है। दो दिन पहले सरपंच सहित कई ग्रामीण पोषाहार प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। लेकिन आज उसी गांव के करीब युवाओं ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य राकेश कुमार बच्चों के साथ स्कूल में भेदभाव करते हैं। पोषाहार प्रभारी लता मीणा 20 वर्ष से इस स्कूल में कार्यरत है। पोषाहार प्रभारी ने दुर्व्यवहार का विरोध किया तो प्रधानाचार्य और स्कूल के स्टाफ ने साजिश रचकर पोषाहार गबन करने के मामले में राजनैतिक अपरोच से गलत तरिके से एपीओ करवा दिया, जो कि गलत है। ग्रामीणों ने बताया कि पोषाहार गबन की विभागीय जांच चल रही है।
इस दौरान तुलसीराम, अजय विंग, राधेश्याम शर्मा, नंदू सिंह, अजय सिंह, जगदीश, रमेश, बाबूलाल सैन, श्रवण कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।