[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मुन्नाभाई को पकड़ा:सैंकेण्ड ग्रेड़ भर्ती परीक्षा,अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, पूछताछ जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मुन्नाभाई को पकड़ा:सैंकेण्ड ग्रेड़ भर्ती परीक्षा,अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, पूछताछ जारी

मुन्नाभाई को पकड़ा:सैंकेण्ड ग्रेड़ भर्ती परीक्षा,अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, पूछताछ जारी

झुंझुनूं : सैकेण्ड़ ग्रेड़ भर्ती परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ में आया है। युवक अपने दोस्त की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पकडा गया युवक संदीप चूरू जिले के सिद्धमुख थाना के घाघड़ा गांव का रहने वाला है।

आरोपी संदीप जीके की पहली पारी में ग्रप बी की परीक्षा दे रहा था। इस दौरान कोतवाली पुलिस व डिप्टी प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की जांच की। पूछताछ करने पर संदीप घबरा गया।

उसके बाद अलग कमरे ले जाकर पुछताछ की तो युवक टूट गया। उसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप झुंझुनूं शहर के तीन नंबर रोड़ स्थित सुंदरम विद्या विहार स्कूल में परीक्षा दे रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक संदीप अपने दोस्त अजय की जगह परीक्षा देने आया था।

पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। इन्वेस्टिगेशन के बाद पूरा स्थिति साफ होगी। वही पुलिस ने संदीप के दोस्त अजय की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। दोनों दोस्तों की एक दूसरे से मिलती जुलती शक्ल है, इसके चलते संदीप अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था।

Related Articles